हसन रूहानी हैदराबाद से दिल्ली के लिए रवाना

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 01:46 AM (IST)

हैदराबाद: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी हैदराबाद की दो दिवसीय एतिहासिक दौरे के बाद शुक्रवार को शाम यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 

बेगमपेट हवाई अड्डे में रूहानी के साथ ईरान के दूतावास के अधिकारियों के अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद अली, पुलिस महानिदेशक एम. महेंद्र रेड्डी और शीर्ष पुलिस और नागरिक अधिकारी भी उनके साथ थे। 

हैदाराबाद प्रवास के दौरान डॉ. रूहानी ने ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की और उन्होंने इस्लामी विद्वानों को संबोधित किया। रूहानी शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों नेताओं की बैठक के बाद एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News