आधी रात घर में घुस कर 7-8 बदमाशों ने ननद-भाभी के कपड़े उतरवा बनाया अश्लील वीडियो, पति को कमरे में किया बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लुटेरों ने एक परिवार के घर में घुसकर महिलाओं के साथ गनपॉइंट पर छेड़छाड़ की और उनका वीडियो बनाया। इन बदमाशों ने रात के समय घर में घुसकर महिलाओं के कपड़े उतरवाए और उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया। इस दौरान परिवार के पुरुष सदस्य को चाकू की नोक पर एक कमरे में बंद कर दिया गया।

लुटेरों ने घर का फर्श खोदकर लगभग 18 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली और जाते समय घर में लगे CCTV कैमरे भी उखाड़ ले गए। इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद उन्होंने घरवालों को धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे।

 रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के अुसार, 3 अप्रैल की रात को वह अपनी ननद के साथ सो रही थी। उसके साथ उसका बच्चा भी था। पास ही दूसरे कमरे में महिला का पति भी सोया हुआ था। रात करीब 1 बजे घर में करीब 7-8 बदमाश घर में घुसे और  गनपॉइंट पर छेड़छाड़ की । बदमाशों ने धमकी दी कि अगर किसी ने शोर किया तो जान से मार देंगे। महिला ने आगे बताया कि लुटेरों ने हथियारों के बल पर जबरदस्ती मेरे और मेरी ननद के कपड़े उतरवा दिए। जिसके बाद नग्न हालत में वीडियो बनाई।  हमारे साथ काफी बदतमीजी की गई। महिला ने बताया कि पति को पीटकर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया।
  
पीड़िता ने रेवाड़ी के SP से इस बारे में शिकायत दी है जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है।   फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता के पिता हरियाणा पुलिस में काम करते थे, जिन्हें गैर हाजिर होने के चलते 2013-2014 में डिसमिस कर दिया गया था। उन पर एक चोरी का मुकदमा भी दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News