हरियाणा पुलिस को मिला राष्ट्रपति निशान
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 07:20 PM (IST)

चण्डीगढ, 20, फरवरी- (अर्चना सेठी) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि श्नारी समाजस्य कुशल वास्तुकारा महिला समाज की कुशल वास्तुकार है। वर्तमान सरकार की भी यही धारणा है और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाये हैं। हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना उन परिवारों की महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करती है, जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आंकड़ों के आधार पर 5 लाख रुपये से कम है। महिला उद्यमियों को वित्तीय संस्थानों द्वारा 3 लाख रुपये तक का ऋण उद्यम स्थापित करने तथां 3 वर्ष तक ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावी ढंग से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को केवल पहले बच्चे के लिए तीन किस्तों में 5,000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। अब दूसरे बच्चे के लिए भी यही लाभ देने जा रही है। हरियाणा में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जन्म के समय लिंगानुपात 833 था, जो अब दिसंबर, 2022 में सुधरकर 917 हो गया है। यह हरियाणावासियों के लिए गौरवमय है। मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत, लगभग 7.74 लाख बच्चों और लगभग 2.86 लाख गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को सप्ताह में छः दिनों के लिए छः जायकों में 200 मिलीलीटर फोर्टिफाइड स्किम्ड दूध वितरित किया जा रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पहल के समर्थन में छात्राओं को उनके निवास स्थान से शिक्षण संस्थानों तक राज्य में 150 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा के लिए 250 बसें चलाई जा रही है।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों और निगरानी के कारण हरियाणा-112 परियोजना के तहत पुलिस ई.आर.वी. का औसत प्रतिक्रिया समय अगस्त 2021 में 11 मिनट 36 सेकंड से घटकर दिसंबर, 2022 में 08 मिनट 22 सेकंड हो गया है, जोकि देश में दूसरा सबसे अच्छा है।
उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस कमिश्नरी, सोनीपत अधिसूचित किया गया है। वर्ष 2022 के दौरान 21 नए साइबर क्राइम पुलिस थाने स्थापित करने से राज्य में इनकी संख्या 29 हो गई है। इस वर्ष के दौरान 2,000 से अधिक साइबर मामले दर्ज कर 1,078 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस वर्ष के दौरान 4,970 साइबर- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की भी स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के कार्यान्वयन के लिए हरियाणा पुलिस को सभी प्रमुख राज्य पुलिस बलों में प्रथम रैंक से सम्मानित किया है। हरियाणा पुलिस ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा ‘सी.सी.टी.एन.एस.,आई.सी.जे.एस. में श्रेष्ठ पद्धतियों पर आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान फॉरेंसिक पिलर के तहत इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के सर्वोत्तम कार्यान्वयन की श्रेणी में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा हरियाणा पुलिस को 14 फरवरी, 2023 को राष्ट्रपति निशान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्राप्त करने वाला हरियाणा देश का दसवां राज्य बन गया है।