हत्याओं के खिलाफ शोपियां बंद, सुरक्षा कड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 11:52 AM (IST)

श्रीनगर: रविवार को शोपियां में मुठभेड़ के विरोध में मंगलवार को भी जिले में बंद का पालन किया गया। जानकारी के अनुसार शोपियां और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पूरी तरह से बंद है। शहर में पत्थराव की घटनाएं भी देखने को मिली हैं। सडक़ों से गाडिय़ां पूरी तरह से नदारद हैं जबकि लोगों ने दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे हैं। सूत्रों के अनुसार गोजवारा में पत्थराव की कुछ घटनाओं के बाद दुकानें बंद कर दी गईं।


वहीं सोमवार को अलगाववादियों द्वारा आहुत हड़ताल के बाद कश्मीर घाटी में मंगलवार को हालात सामान्य रहे। रविवार की रात को शोपियां के पाहनू क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान आठ लोगों को मार गिराया था जिनमें दो आतंकवादी भी थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मारे गए छ लोग स्थानीय नागरिक थे और उन्हें सेना ने जानकर मारा है जबकि सुरक्षबलों ने दावा किया है कि आतंकियों के साथ मारे गए सभी लोग आतंकियों के भूमिगत कार्यकर्ता थे। पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News