अलगाववादियों की हड़ताल के कारण कश्मीर में जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 03:09 PM (IST)

श्रीनगर : शहर में गुरुवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक असैन्य नागरिक के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद से कश्मीर में शुक्रवार को जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लगा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादियों के एक संयुक्त समूह ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप की ओर से आहूत बंद के कारण शैक्षणिक संस्थान, दुकानें और निजी कार्यालय बंद रहे।

समूह ने आतंकवाद-विरोधी अभियान के दौरान गुरूवार को शहर के नूरबाग इलाके में 24 साल के एक युवक के मारे जाने के विरोध में बंद किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सडक़ों से सार्वजनिक परिवहन गायब रहा। शहर और दूसरे जगह पर सडक़ों पर कुछ निजी वाहन नजर आए। उन्होंने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत पुराने शहर के पांच थानाक्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News