संसद परिसर में हरसिमरत व बिट्टू में तीखी नोक-झोंक

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुधवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच संसद परिसर में तीखी नोक-झोंक हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद परिसर में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए तख्ती लेकर खड़ी थीं। उसी दौरान वहां से गुजर रहे बिट्टू उनके पास पहुंच गए। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों नेताओं के बीच हुई इस नोक-झोंक का वीडियो शेयर किया। 

 

वीडियो में बिट्टू अकाली दल की नेता पर केंद्रीय मंत्री रहते तीनों कृषि कानून पारित कराने का आरोप लगाते दिख रहे हैं जबकि हरसिमरत इसका प्रतिवाद करती नजर आईं। हरसिमरत ने ‘काले कानून रद्द करो’ के नारे भी लगाए। लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडेय और कुछ अन्य सांसद भी कृषि कानूनों के विरोध में हरसिमरत के साथ खड़े थे।

 

ऐसे हुई तू-तू मैं-मैं
बिट्टू : किसानों के नाम पर ड्रामा मत कीजिए। जब विधेयक पास हुआ तब आप कैबिनेट मंत्री थीं।
हरसिमरत : यह पूरी तरह गलत है। मैं उस समय मंत्री नहीं थीं। 
बिट्टू : आप झूठ बोल रही हैं, आप उस समय कैबिनेट में मंत्री थीं। बड़े बादल साहब, छोटे बादल साहब, अकाली दल 2 महीने तक कानून के पक्ष में बोलते रहे। जब कानून पास हो गया, तब अकाली दल सरकार से अलग हुआ।
हरसिमरत : उस समय कांग्रेस भी तो थी।

 

आर.पी. सिंह  की चुटकी
...ये तो होना ही था  
रवनीत बिट्टू व हरसिमरत कौर की भिंड़त पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह  ने एक प्रसिद्ध हिंदी फिल्मी गीत की दिलचस्प पैरोडी बनाकर चुटकी ली-
एक मैं और एक तू...
दोनों भिड़े इस तरह...
और जो तू-तू मैं-मैं हो रही है...
ये तो होना ही था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News