'मोहम्मद हारुन के पाक दौरे का आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं'- परिवार का दावा
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के सीलमपुर निवासी मोहम्मद हारून को उत्तर प्रदेश ATS ने जासूसी और पाकिस्तानी एजेंटों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब मोहम्मद हारून के परिवार ने दावा किया है कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक 17 दिन पहले पाकिस्तान गया था। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ATS पाकिस्तान से जुड़ी कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत यह गिरफ्तारी हुई है।
हारून पर जासूसी के आरोप-
ATS का आरोप है कि मोहम्मद हारून जासूसी में शामिल था और उसने पाकिस्तान सरकार और सेना से जुड़े अधिकारियों सहित पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संबंध बनाए रखे थे।
परिवार का दावा- हारून शादी के लिए गया था पाकिस्तान-
गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद हारून के परिवार ने उसे निर्दोष बताया है। परिवार का कहना है कि हारून को बिना किसी कारण बताए ले जाया गया। हारून के भाई मोहम्मद साहिद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हारून 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 अप्रैल को वापस लौटा था क्योंकि उसकी वहां शादी हुई थी। साहिद ने आगे बताया कि दो लोग सिविल वर्दी में हारून के घर आए थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लौटे लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है और बाद में उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
मोहम्मद हारून की पत्नी शबाना ने भी अपने पति को निर्दोष बताते हुए दावा किया कि हारून पाकिस्तान में अपनी पत्नी से मिलने जाता था और वीजा संबंधी मामलों को संभालता था, जिन्हें हमेशा उचित जांच के बाद मंजूरी मिलती थी। शबाना ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने गिरफ्तारी से पहले उसके परिवार को हारून से मिलने नहीं दिया।
मां ने भी किया बेटे का बचाव-
हारून की मां रुकैया बेगम ने भी अपने बेटे का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि हारून अपनी दूसरी शादी के कारण साल में एक बार पाकिस्तान जाता था. उन्होंने सवाल उठाया, "अगर उस पर तीन महीने तक नजर रखी गई थी, तो उसे सीमा पर क्यों नहीं रोका गया?" बेगम ने एएनआई को बताया, "मैं 12 साल की उम्र से यहां रह रही हूं. हारून ने कभी कोई संदिग्ध बात नहीं कही." उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उनके बेटे को वीजा संबंधी काम के दौरान मुजम्मिल नामक एक संपर्क ने गुमराह किया होगा.