मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद CM धामी ने किया मुआवजे का एलान, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 से 30 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भगदड़ अफवाह फैलने के कारण मची। घटना के तुरंत बाद उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा,
“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर निगरानी रखे हुए हूं। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुख्यमंत्री धामी ने एक वीडियो संदेश में बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी अफवाह के चलते भगदड़ मची। इस अफवाह की जांच की जा रही है कि यह कैसे और क्यों फैली। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

स्थिति पर प्रशासन की निगरानी जारी

वर्तमान में मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। श्रद्धालुओं से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News