हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या T20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं, वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में धमाकेदार छलांग लगाई है। डफी अब दुनिया के नंबर 1 T20 गेंदबाज बन चुके हैं, और यह उपलब्धि उन्होंने केवल 21 दिनों में हासिल की है, जो एक बेहतरीन और प्रेरणादायक सफर है।

21 दिन में रैंकिंग में गजब का बदलाव
12 मार्च को जब ICC ने अपनी T20 गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की थी, तब जैकब डफी 35वें स्थान पर थे। लेकिन 19 मार्च को उन्होंने 639 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 12वें स्थान पर छलांग लगाई। फिर 26 मार्च को, डफी ने और सुधार किया और 694 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए। और, आखिरकार 2 अप्रैल को, 723 पॉइंट्स के साथ उन्होंने दुनिया के नंबर 1 T20 गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड तोड़ा।

नताशा से शादी का मील का पत्थर
जैकब डफी ने अपने व्यक्तिगत जीवन में भी एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने 14 अप्रैल 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से शादी की। नताशा, जो सोशल मीडिया से दूर रहती हैं, अक्सर अपने पति को मैदान पर सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं।

हार्दिक पंड्या और जैकब डफी का समान पहलू
इसी तरह, हार्दिक पंड्या और जैकब डफी दोनों ही खिलाड़ियों की निजी ज़िंदगी में एक समानता है—दोनों की पत्नियों का नाम नताशा है। हालांकि, हार्दिक पंड्या का तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा अगस्त्य है जबकि जैकब डफी की शादी हाल ही में हुई है। जहां हार्दिक पंड्या अपनी नंबर 1 ऑलराउंडर की रैंकिंग पर कायम हैं, वहीं जैकब डफी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से T20 क्रिकेट में खुद को ‘बॉस’ साबित किया है। दोनों ही खिलाड़ियों की सफलता और व्यक्तिगत जीवन की यात्रा अपने आप में प्रेरणादायक है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News