जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 04:30 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक कथित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर उसे जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुढ़ा सलाथिया की उड्ढ मंडी गांव के एक निवासी योगेश्वर सिंह उर्फ ‘जैबू’ को सोमवार को एक विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसे पीएसए के अंतर्गत वारंट जारी होने के बाद उसे कठुआ जिला जेल में डाल दिया गया।

  उन्होंने बताया, ‘सिंह एक आदतन अपराधी है और उसकी गतिविधियां हानिकारक है। उसका मकसद न केवल शांतिपूर्ण और कानून का पालन करने वाले नागरिकों के बीच आतंक पैदा करना था बल्कि आपराधिक गिरोह बनाने का भी था।’ प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस ने सिंह के पूरे रिकॉर्ड को संकलित कर एक फाइल तैयार की जिसे देख सांबा के उपायुक्त ने पीएसए के तहत एक वारंट जारी किया।   उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सिंह कई अपराधों में संलिप्त पाया गया है। 2015 से उसके खिलाफ चार मामले दर्ज किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया ‘कई बार उसे पकडऩे के लिए दल गठित किए गए लेकिन वह चकमा दे कर भाग निकलता था।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News