सीएसआईआर-एनएएल द्वारा विकसित नई पीढ़ी के विमान हंस ने पहली उड़ान भरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 05:38 AM (IST)

नई दिल्लीः वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल), बेंगलुरु द्वारा डिजाइन और विकसित नई पीढ़ी के विमान हंस ने शुक्रवार को अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक भरी। विमान ने दोपहर दो बजकर नौ मिनट पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 4,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंचा तथा लगभग 20 मिनट के बाद सफलतापूर्वक उतर गया। परीक्षण उड़ान के पायलट कैप्टन अमित दहिया ने कहा कि उड़ान के सभी मापदंड सामान्य पाए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News