हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… युवक के शव के पांच टुकड़े नाले में मिले, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदन विहार कॉलोनी में एक नाले से एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। शव के पांच टुकड़े किए गए थे, जिसमें हाथ, पैर और धड़ शामिल हैं, जबकि सिर अभी भी लापता है। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गोहलपुर थाना क्षेत्र के नंदन विहार कॉलोनी के निवासियों ने एक नाले में मानव शरीर के टुकड़े देखे, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जो मंजर देखा, वह बेहद खौफनाक था। नाले में एक अज्ञात युवक का शव कई टुकड़ों में बिखरा पड़ा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव को निर्ममता से पांच हिस्सों में काटा गया था। 

पुलिस ने मृतक के दोनों हाथ, दोनों पैर और धड़ को अलग-अलग बरामद किया है, लेकिन युवक का सिर अभी तक नहीं मिल पाया है। शव की हालत अत्यधिक खराब थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव तीन से चार दिन पहले काटा गया होगा और इतने दिनों तक नाले में पड़े रहने के कारण वह बुरी तरह से सड़ गया था। शव की पहचान करने के लिए पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। मृतक की कलाई पर दो नाम गुदे हुए पाए गए हैं - "MANJU" और "PARAM". पुलिस का मानना है कि ये नाम मृतक की पहचान स्थापित करने में सहायक हो सकते हैं।


शव के किए गए कई टुकड़े
घटनास्थल पर गोहलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दी. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। इसके अतिरिक्त, डॉग स्क्वायड की टीम ने भी इलाके की छानबीन की, ताकि कोई अन्य सुराग मिल सके।

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश या किसी बड़े विवाद का परिणाम मान रही है। जिस बेरहमी से शव को टुकड़ों में काटा गया है, उससे यह किसी पेशेवर अपराधी का काम लग रहा है। पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है। गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अज्ञात युवक की पहचान और आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है और जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी शव का मिलान किया जा रहा है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि इन प्रयासों से जल्द ही मृतक की पहचान हो सकेगी और इस जघन्य अपराध के पीछे के दोषियों को पकड़ा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News