संबंध बनाने से इनकार किया... महिला का मर्डर कर लाश थैले में डालकर खेतों की झाड़ियों में फेंक दिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर ज़िले में एक महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है, जिसने इलाके को हिला कर रख दिया। मामला किसी आपसी झगड़े या चोरी का नहीं, बल्कि अश्लील मांग और इंकार के बाद उपजे गुस्से का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक 59 वर्षीय ठेकेदार ने संबंध बनाने से मना करने पर महिला का गला दबाकर कत्ल कर दिया और फिर उसकी लाश को थैले में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया।

झाड़ियों में मिला महिला का शव
घटना का खुलासा तब हुआ जब 1 नवंबर को खेतलखंडा खाम इलाके में एक बड़े थैले से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने थैला खोला तो अंदर से एक महिला की लाश मिली, जिसकी पहचान पकड़िया निवासी सुनीता के रूप में हुई। उसके पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और जांच की दिशा तय की गई।

CCTV फुटेज ने खोला राज
एसएसपी मणिकांत शुक्ला के अनुसार, पुलिस ने 400 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ की। एक फुटेज में 30 अक्तूबर की रात सुनीता एक बाइक पर सवार दिखी, जिसे ठेकेदार उदयवीर शर्मा चला रहा था। यह वही शख्स था जो घटना के अगले ही दिन, 31 अक्तूबर को, अपना किराए का कमरा खाली कर गायब हो गया था। पुलिस ने जब उदयवीर को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

संबंध से इनकार बना मौत की वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अक्तूबर की रात वह शराब के नशे में बाइक से अपने कमरे की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में सुनीता मिली। उसने सुनीता को लिफ्ट दी और कमरे पर ले गया। कमरे में उसने संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन सुनीता ने नशे और दुर्गंध की वजह से इंकार कर दिया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। सुनीता ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह कपड़े फाड़कर उस पर झूठे आरोप लगाएगी। इस बात से गुस्से में आकर उदयवीर ने सुनीता का गला दबाकर उसकी जान ले ली।

बेटी की शादी से पहले ‘इज्जत बचाने’ की साजिश
हत्या के बाद आरोपी ने शव को एक बड़े थैले में डालकर खेतों की झाड़ियों में फेंक दिया ताकि कोई सुराग न मिले। जांच में सामने आया कि उदयवीर की बेटी की शादी इसी महीने 22 नवंबर को होने वाली थी। उसे डर था कि सुनीता के आरोप या धमकी की बात अगर समाज में फैल गई तो उसकी इज्जत और बेटी का रिश्ता दोनों खतरे में पड़ जाएंगे। यही भय उसकी दरिंदगी की वजह बन गया। एसएसपी मणिकांत शुक्ला ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News