बाल खाने की आदत बनी खतरा: अमरावती में 10 वर्षीय बच्ची के पेट से निकाला गया आधा किलो बालों का गुच्छा, डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के अमरावती से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों ने 10 साल की बच्ची की सर्जरी कर उसके पेट से लगभग आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला गया है। बाल रोग सर्जन डॉ. उषा गजभिये ने बताया कि लड़की को लंबे समय से बाल खाने की आदत थी। उसे पिछले पांच से छह महीनों से उल्टी, भूख न लगना और वजन कम होने की शिकायत थी, जिसके बाद 20 दिन पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मेडिकल जांच और काउंसलिंग के दौरान लड़की ने डॉ. गजभिये को बताया कि उसे बाल खाने की आदत है। डॉक्टरों ने बताया कि जांच में पता चला कि उसके पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा जमा हो गया था, जो एक गेंद की तरह था। उन्होंने कहा, “हमने सर्जरी करने का निर्णय लिया और हाल ही में हुई ऑपरेशन के दौरान लगभग आधा किलो बालों का गुच्छा पेट से निकाला गया।”

डॉ. गजभिये ने बताया कि बालों का गुच्छा सफलतापूर्वक हटाया गया है और अब लड़की ठीक से खाना खा पा रही है, तथा उसे कोई और समस्या नहीं हो रही। जल्द ही लड़की को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Palak Chopra

Related News