हल्द्वानी में युवक ने लोगों में बांटीं नोटों की गड्डियां, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते दिनों हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि हैदराबाद का एक युवक बनभूलपुरा पहुंचा और लोगों को नोटों की गड्डियां बांटीं है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति नोटों से भरा बैग लेकर घर-घर जा कर पैसा देता हुआ नजर आ रहा है। वहीं मामलो को लेकर नैनीताल पुलिस का कहना है कि वीडियों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, लोगों को पैसे बांटने वाला शख्स हैदराबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं वायरल वीडियो में कुछ शब्द ऐसे भी कहे गए हैं, जो पुलिस को नागवार लग रहे हैं। इस मामले में नैनीताल पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। इस मामले में नैनीताल के एसएसपी (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में अब तक यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ (NGO) के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बाटे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।इसके अलावा यह पैसा कहां से आया किस माध्यम से आया। इन सभी चीजों की जांच की जा रही है। जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News