‘Todo pasa por algo...’ राधिका की इंस्टा बायो में छिपा सच, जानिए क्या थी मौत से पहले उसकी दुनिया

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में हुई राधिका यादव की हत्या की गुत्थी अब और भी उलझती जा रही है। अब इस मामले में एक नया पहलू सामने आया है जो राधिका के इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा है। राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था और अब उसकी बायो में एक गहरी और रहस्यमयी लाइन मिली है — ‘Todo pasa por algo...’। यह लाइन स्पेनिश भाषा की है और इसका हिंदी में मतलब होता है — "हर चीज होने की कोई न कोई वजह होती है।" इस लाइन से पता चलता है कि राधिका की जिंदगी में कुछ ऐसी बातें थीं जिनका अर्थ वह अपने अंदाज में समझाने की कोशिश कर रही थी।

राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट और फॉलोअर्स का सच

राधिका के इस प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 69 फॉलोअर्स थे और वह 67 लोगों को फॉलो करती थी। इस अकाउंट पर सिर्फ 6 पोस्ट थीं, लेकिन अकाउंट प्राइवेट होने की वजह से कोई भी इन्हें देख नहीं सकता था। यह अकाउंट तब सामने आया जब उसकी बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर राधिका की फोटो शेयर की और उन्हें टैग किया।

हिमांशिका ने क्या बताया?

राधिका की दोस्त हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिनमें उसने कई ऐसी बातें बताईं जो इस केस की दिशा को बदल सकती हैं। हिमांशिका ने बताया कि राधिका अपने घरवालों से बहुत परेशान थी। खासकर उसके पिता के दोस्त दीपक यादव, जो खुद भी राधिका के पिता के करीबी थे, राधिका की कामयाबी से जलते थे और उसे ताने मारते थे। हिमांशिका ने कहा कि दीपक को राधिका पर बहुत गुस्सा था। उसने बताया कि राधिका के पिता के दोस्त कहते थे कि "बेटी मेकअप करने लगी है छोटे कपड़े पहनने लगी है इसलिए धंधा ही करवा लो, बेटी की कमाई खाते हो।" इस तरह के तानों और दबावों से राधिका का परिवार भी परेशान था। इस वजह से उसके पिता ने उस पर कई पाबंदियां भी लगा रखी थीं।

हत्या का सच: पिता ने ही मारी गोलियां

यह मामला तब और भी भयानक हो गया जब पता चला कि राधिका की हत्या उसके पिता ने ही की थी। दीपक यादव ने राधिका पर कुल पांच गोलियां चलाई थीं। पूछताछ के दौरान दीपक का व्यवहार अजीब रहा। कभी वह रोता तो कभी अचानक हंसने लगता था। पुलिस ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

‘Todo pasa por algo...’ का मतलब क्या था?

राधिका की इस लाइन से साफ पता चलता है कि वह जिंदगी में चल रही घटनाओं को समझ रही थी। शायद वह महसूस करती थी कि उसके साथ जो कुछ भी हो रहा है, उसके पीछे कोई कारण है। यह लाइन राधिका के मन के उस जज्बे को दर्शाती है, जहां वह अपने दर्द और संघर्ष को बयां कर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News