अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, भीषण ठंड के कारण हुआ यह हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 10:09 AM (IST)

गुजरात: बेहतर भविष्य के लिए अकसर लोग विदेशों में बसना पसंद करते है फिर उन्हें वहां पहुंचने के लिए किसी भी जोखिम रास्ते का इस्तेमाल ही क्यों न करने पड़े कुछ ऐसा ही गुजरात के गांधीनगर जिले के दिंगुचा गांव के एक परिवार ने किया लेकिन इसका अंजाम बहुत ही खतरनाक हुआ।
दरअसल, गुजरात के गांधीनगर जिले का दिंगुचा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की अमेरिका-कनाडा सीमा पर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। उस इलाके में भीषण ठंड के कारण इनकी मौत हुई। कहा जा रहा है कि वे अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिंगुचा गांव से कई लोग विदेश में बसे हुए हैं, खासकर अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में। उन्होंने कहा कि कई और लोग भी हैं जो बेहतर अवसर की तलाश में विदेश का रूख करने का विचार कर रहे हैं। दिंगुचा गांव में घुसने पर यह एक गांव नहीं बल्कि कस्बे की तरह लगता है।