गुजरात में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में दलित के खिलाफ हिंसा की एक और घटना सामने आई है। ये घटना गुजरात के राजकोट की है जहां एक दलित व्यक्ति की पिटाई कर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस व्यक्ति की पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है-


मुकेश करता था कूड़ा बीनने का काम
खबरों के मुताबिक फैक्ट्री के मालिक ने इस व्यक्ति की पत्नी की भी पिटाई की। इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दलित व्यक्ति को गेट से बांधकर बेहरहमी से पाइप जैसी वस्तू से पीटा जा रहा है। इस दलित व्यक्ति का नाम मुकेश सावजी वानिया बताया जा रहा है जिसकी उम्र 40 साल है। दरअसल रविवार को मुकेश और उसकी पत्नी फैक्ट्री के बाहर कूड़ा बीन ने रहे थे। कुछ लोगों ने मना किया। कूड़ा बीनने ने के विरोध में लोगों ने मुकेश और उसकी पत्नी को पड़ लिया और बेरहमी से दोनों की पिटाई की। इसके बाद में मुकेश को गेट से बांध कर मारना शुरू कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पिटाई करते हुए मुकेश से उसकी जाती भी पूछी थी। मुकेश को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दलित एट्रोसिटीज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News