नर्मदा नदी में शुरू होगा गुजरात का पहला तैरता रेस्त्रां

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2015 - 06:00 PM (IST)

अहमदाबाद :गुजरात में अपनी तरह का एक अनूठा तैरता हुआ रेस्त्रां भरूच में नर्मदा नदी में 31 दिसंबर से शुरू होगा। लगभग दो करोड की लागत से तैयार इस नौका रेस्त्रां को स्थानीय अक्वाटिका रिवरफ्रंट कंपनी शुरू कर रही है। कंपनी के अध्यक्ष बंशीभाई पटेल ने आज बताया कि यह तैरते रेस्त्रां वाली यह नौका नर्मदा में गोल्डन ब्रिज और कबीरवड के बीच ही चलेगी। 

इस पर एक बार में अधिकतम 65 लोग सवार हो सकेंगे और एक साथ कई तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। पटेल ने बताया कि हालांकि यह रेस्त्रा नदी में तभी चलेगी जब पानी एक खास स्तर तक होगा। शुरुआत में इसमे केवल समूह में आने वाले लोगों के लिए ही बुकिंग होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News