परिधान क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये गुजरात सरकार ने दो समझौतों पर किया हस्ताक्षर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने सोमवार को इंटीमेट एपैरल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और क्लॉथिंग मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ राज्य में वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए दो समझौते पर हस्ताक्षर किये। ये दो समझौते वाइब्रेंट गुजरात 2019 के लिये आयोजित रोड शो में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की उपस्थिति में किये गये।

इस बार 18-20 जनवरी 2019 में गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन होने वाला है। यह नौंवां संस्करण होगा। रुपाणी ने रोड शो के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमें इस साल अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है। हमें इस साल 110 देशों से प्रतिनिधियों के आने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल 100 देशों के 30 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया था। राज्य सरकार के एक अधिकारी के अनुसार इस बार सम्मेलन में 25 से 30 हजार समझौतों पर हस्ताक्षर होने का अनुमान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News