गुजरातः वडोदरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 10 लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 11:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात में वडोदरा शहर के नंदेसरी क्षेत्र में गुरुवार को एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी और चार लोग घायल हो गए। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे। अग्निशमन अधिकारी हर्षवर्धन पुवार ने बताया कि नंदेसरी जीआईडीसी स्थित दीपक नाइट्रेट नामक कंपनी में आज शाम अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के साथ करीब दो घंटे से दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आग को काबू करने में अभी तीन से चार घंटे और लग सकते हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News