गुजरात में भाजपा गोलमाल कर लड़ेगी चुनाव : हार्दिक पटेल
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 04:56 PM (IST)

सूरत: गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत कर गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि आयोग के पहले स्तर की जांच में ही वीवीपैट की 3350 मशीने फेल हो गई है जिनसे यह साफ हो गया है कि भाजपा गोलमाल कर चुनाव लड़ेगी। भाजपा का खुला विरोध कर रहे हार्दिक ने उन पर कांग्रेस प्रेरित आंदोलन चलाने के आरोपों के बीच शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा,‘चुनाव आयोग के पहले लेवल टेस्ट में ही 3550 वीवीपैट मशीनें फेल हुईं,में (मै) दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा गोलमाल करके ही अब चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने इसके साथ ही एक और ट्वीट किया कि ‘पिछले 22 साल में जीतने (जितने) भी जन आंदोलन गुजरात में हुए है इसमे बीजेपी सरकार ने किसी भी जन आंदोलन की एक भी मांग स्वीकृत नहि (नहीं) की।