गुजरात चुनाव:  सूरत के निकट एक कार से 75 लाख रुपए की नकदी जब्त

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:43 AM (IST)

सूरत: गुजरात चुनाव से पहले हर भाजपा और आप में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं निर्वाचन आयोग की एक निगरानी टीम ने गुजरात के सूरत के निकट एक कार से 75 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। जिस कार से नकदी जब्त की गई वह महाराष्ट्र में पंजीकृत है। पुलिस ने वीरवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों समेत निर्वाचन आयोग की टीम ने मंगलवार रात अभियान के दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया।

पुलिस निरीक्षक जे.बी. चौधरी ने कहा कि उनमें से एक दिल्ली का निवासी है जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुलदीप आर्य ने कहा कि नकदी के स्रोत और उद्देश्य की जांच के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

आर्य ने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच के दौरान किसी विशेष राजनीतिक दल की भूमिका सामने नहीं आई है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होगा। पहले चरण में एक और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

Recommended News