गुजरात चुनाव: सूरत के निकट एक कार से 75 लाख रुपए की नकदी जब्त
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:43 AM (IST)

सूरत: गुजरात चुनाव से पहले हर भाजपा और आप में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं निर्वाचन आयोग की एक निगरानी टीम ने गुजरात के सूरत के निकट एक कार से 75 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। जिस कार से नकदी जब्त की गई वह महाराष्ट्र में पंजीकृत है। पुलिस ने वीरवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों समेत निर्वाचन आयोग की टीम ने मंगलवार रात अभियान के दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया।
पुलिस निरीक्षक जे.बी. चौधरी ने कहा कि उनमें से एक दिल्ली का निवासी है जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुलदीप आर्य ने कहा कि नकदी के स्रोत और उद्देश्य की जांच के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
आर्य ने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच के दौरान किसी विशेष राजनीतिक दल की भूमिका सामने नहीं आई है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होगा। पहले चरण में एक और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ पर अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध जताया

CM योगी का निर्देश- क्षमता से ज्यादा कैदियों की संख्या को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में होगा नई जेलों का निर्माण

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 2 मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5