गुजरात चुनाव: मणिनगर से जीती भाजपा, जानिए PM मोदी के लिए क्यों खास है यह सीट

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 01:07 PM (IST)

गांधीनगरः मणिनगर सीट से भाजपा के सुरेश पटेल करीब 66,000 वोट से जीते हैं। कांग्रेस ने इस सीट से श्वेता ब्रह्मभट्ट को सुरेश के मुकाबले उतारा था। श्वेता ब्रह्मभट्ट ने यूनाइटेड किंगडम की वेस्टमिंस्टर बिजनेस स्कूल से मास्टर्स और आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की है। भाजपा के लिए इस सीट को जीतना काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम रहते हुए इसी सीट से चुनाव लड़ते आए हैं।
PunjabKesari
उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मणिनगर विधानसभा के रिजल्ट पर सबकी निगाहें थीं कि क्या भाजपा फिर से इस सीट पर कब्जा कर पाएगी। मोदी इस सीट से लगातार तीन बार 2002, 2007 और 2012 में विधायक रहे हैं। इस सीट पर 1990 से लगातार भाजपा का कब्जा बरकरार रहा है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में यहां हुए उपचुनाव में भाजपा के ही उम्मीदवार सुरेशभाई धनजीभाई पटेल जीते थे। सुरेशभाई ने 18,037 वोटों से जीत हासिल की जबकि नरेंद्र मोदी 2012 में इसी सीट से 86000 से भी अधिक वोटों से जीते थे। मौजूदा चुनाव में भी भाजपा ने सुरेशभाई को ही फिर से उतारा और उन्होंने इस सीट पर अपनी जीत को जारी रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News