गुजरात ATS की बड़ी सफलता: ISIS के 3 ट्रेंड आतंकी दबोचे गए, देशभर में हमले की थी साजिश

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश के दुश्मनों द्वारा रची जा रही एक बड़ी आतंकी साजिश को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (Gujarat ATS) ने नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से जुड़े तीन ट्रेंड आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी देशभर में बड़े हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे।

हथियार एक्सचेंज करने गुजरात आए थे आतंकी
खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने इन आतंकियों को उस वक्त पकड़ा, जब वे गुजरात में हथियार एक्सचेंज करने के लिए पहुंचे थे। एटीएस पिछले कई महीनों से इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखे हुए थी, जिसके बाद पुख्ता इनपुट के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है।

UP और हैदराबाद से जुड़ा कनेक्शन
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों का देश के अलग-अलग हिस्सों से कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार, इन तीनों संदिग्धों में से दो आतंकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्टर्न यूपी) के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का निवासी है। खुफिया सूत्रों का दावा है कि गिरफ्तार किए गए सभी आतंकवादी 30 से 35 साल की उम्र के हैं और पूरी तरह से प्रशिक्षित (ट्रेंड) हैं। इनकी गिरफ्तारी से देश में पैर पसारने की फिराक में लगे आईएसआईएस के मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है।

पहले भी हुए थे मॉड्यूल का पर्दाफाश
यह चिंताजनक है कि आतंकी संगठन देश में नवयुवकों को गुमराह कर उन्हें आतंकवाद के दलदल में धकेलने की साजिशें रच रहे हैं। इससे पहले भी देश में हमले की साजिश रचने वाले कई आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया जा चुका है, जिनमें झारखंड की राजधानी रांची से भी कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था।गुजरात एटीएस अब इन तीनों आतंकवादियों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क, फंडिंग और अगले लक्ष्यों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News