गुजरातः जब भीड़ में खड़े बड़े भाई के पास पहुंचे मोदी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 02:19 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां शहर के राणिप इलाके के निशान विद्यालय बूथ पर मतदान किया। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले साबरमती विधानसभा क्षेत्र के तहत इस बूथ पर मतदान के लिए मोदी महाराष्ट्र से यहां हवाई अड्डे पर आने के बाद दोपहर लगभग 12 बज कर दस मिनट पर सीधे निशान विद्यालय पहुंचे।
PunjabKesari
मोदी के स्वागत के लिए पहले से ही काफी भीड़ जुटी हुई थी। उनको देखने के लिए लोग आसपास के घरों की छतों पर चढ़े हुए थे।
PunjabKesari
भीड़ के बीच पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी खड़े थे। पीएम ने जब उन्हें देखा तो सिक्युरिटी का घेरा तोड़कर सीधे अपने बड़े भाई के पास पहुंच गए और उनके पैर छुए। सोमाभाई ने भी उनको आशीर्वाद दिया और फिर हाथ मिलाया।
PunjabKesari
मोदी वहां खड़े कई लोगों से भी मिले। उसके बाद वे वोट डालने गए। मोदी को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हो रहे थे। वहीं जब वे मतदान करने के लिए लाइन में खड़े हुए तो कई लोगों ने उनकी फोटो अपने मोबाइल से खींची। वहीं इस दौरान उन्होंने वहां खड़े लोगों से भी मुलाकात की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News