गुजरात: CM विजय रुपाणी का ऑडियो टेप वायरल, खुद को लेकर बोली ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 03:24 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन उससे पहले ही राजनीति का सियासी पारा काफी गर्माया हुआ है। सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का एक कथित ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमारी वेबसाइट (पंजाब केसरी) इस आडियो टेप की पुष्टि नहीं करता है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह ऑडियो कब की है लेकिन सोशल साइट्स और whatsapp पर यह काफी वायरल हो रहा है।

ऑडियो में सीएम रुपानी सुरेंद्रनगर से नरेश संगीतम से बात कर रहे हैं। वे नरेश से कह रहे हैं कि पार्टी में मेरी स्थिति काफी खराब है क्योंकि मैं इकलौता जैन सीएम हूं। रुपानी ऑडियो में कह रहे हैं कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था। उन्होंने मुझे कहा कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया। इसके बाद रूपानी नरेश से पूछते हैं कि क्या सुरेंद्रनगर में जैन माने या नहीं माने? अभी इस टेप पर रुपानी या किसी अधिकारी का भी कोई बयान नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News