जीएसटी से उपभोक्ताओं को फायदा होगा: चौधरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 09:23 PM (IST)

जयपुर: केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री पी पी चौधरी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को अच्छा कदम बताते हुए कहा है कि इससे आम उपभोक्ता को फायदा होगा तथा इंस्पेक्टर राज खत्म हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने यहां आए श्री चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि जीएसटी को आने में तेरह वर्ष लगे लेकिन यह बहुत अच्छा कदम है। 

जीएसटी से खत्म होगा इंस्पेक्टर राज
उन्होंने कहा कि इससे इंस्पेक्टर राज खत्म होगा वहीं आम उपभोक्ताओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पहले कर 25 से 30 प्रतिशत तक थे जो अब 18 प्रतिशत से भी नीचे आ जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजीटल हो जाने से पारदर्शिता बढ़ेगी और सीधा कर आने से राजस्व बढ़ेगा, गरीबों का उत्थान होगा एवं जनकल्याणकारी योजनाएं बनेगी।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News