GST Cut: 22 सितंबर से ये चीजें होंगी और भी सस्ती, ''0'' GST का उठाएं फायदा
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सरकार 22 सितंबर से आम नागरिकों के लिए GST में बड़े बदलाव लागू करने जा रही है। नए रिफॉर्म के बाद खाने-पीने की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन तक की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी। इस कदम का मकसद GST स्लैब को आसान बनाना और ग्राहकों तक सस्ता उत्पाद पहुंचाना है।
GST स्लैब में बड़ा बदलाव
3 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। अब सिर्फ दो स्लैब रहेंगे: 5% और 18%। इस बदलाव के तहत पुराने 12% और 28% स्लैब को हटा दिया गया। 12% स्लैब में शामिल अधिकांश चीजें अब 5% स्लैब में शामिल होंगी, जबकि 28% वाले अधिकांश उत्पाद अब 18% स्लैब में आएंगे।
0% GST वाले उत्पाद
कुछ जरूरी सामान और स्वास्थ्य संबंधित चीजों पर GST पूरी तरह हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद इन वस्तुओं की कीमत और भी कम हो जाएगी।
खाने-पीने की चीजें:
- पनीर और छेना (प्री-पैकेज्ड और लेबलड)
- UHT दूध
- पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती, पराठा, कुल्चा और पारंपरिक ब्रेड
स्टेशनरी:
- शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, इरेजर
स्वास्थ्य और जीवन बीमा:
- व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा
- कुछ जीवन रक्षक दवाएं (33 दवाएं)
- मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
जीवन रक्षक दवाओं और हेल्थ सेक्टर में फायदा
फूड आइटम्स के अलावा हेल्थ सेक्टर को भी जिरो GST का लाभ मिला है। 33 जीवन रक्षक दवाओं, हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल ऑक्सीजन पर GST हटा दिया गया है। इसका सीधा फायदा आम नागरिकों को दवाओं और प्रीमियम में सस्ता मिलना है।
यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को मिला तगड़ा झटका
वित्त मंत्री का बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि GST स्लैब में बदलाव और 0% रेट का लाभ सीधा अंतिम ग्राहक तक पहुंचेगा, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें सस्ती होंगी।