खुशखबरी: GST हटने से LIC की किस्तें होंगी सस्ती, जानिए कितना होगा सीधा फायदा
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जीवन बीमा लेने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। जीएसटी काउंसिल ने एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत अब जीवन बीमा प्रीमियम पर लगने वाला जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है। यह नियम 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। इस फैसले के बाद LIC समेत सभी बीमा कंपनियों की पॉलिसी प्रीमियम की लागत में सीधी कमी आएगी। इसका मतलब है कि बीमा लेने वाले अब कम पैसे देकर अपनी पॉलिसी ले सकेंगे। आइए विस्तार से समझते हैं कि इस बदलाव से आपको कितना फायदा होगा और किस प्रकार यह निर्णय बीमा उद्योग और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा।
LIC प्रीमियम पर GST हटने से कितना होगा फायदा?
पहले जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी लगता था। उदाहरण के तौर पर अगर किसी की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का सालाना प्रीमियम 20,000 रुपये था तो उस पर 3,600 रुपये जीएसटी जुड़ जाता था। यानी कुल भुगतान 23,600 रुपये होता था। लेकिन अब जीएसटी हटने के बाद केवल 20,000 रुपये ही देना होगा। यह सीधे तौर पर 3,600 रुपये की बचत है। इसी तरह यदि कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये का प्रीमियम देता था तो उसे 18,000 रुपये की बचत होगी। यह बचत बीमा लेने वालों के लिए काफी बड़ी राहत है।
एंडोमेंट पॉलिसी पर भी होगा बड़ा असर
एलआईसी की एंडोमेंट पॉलिसी पर भी अब तक पहले साल 4.5% और बाकी सालों में 2.25% जीएसटी लिया जाता था। मान लीजिए किसी की एंडोमेंट पॉलिसी का प्रीमियम 20,000 रुपये है तो पहले साल उसे 900 रुपये और अगले सालों में 450 रुपये जीएसटी देना पड़ता था। अब यह टैक्स पूरी तरह से हट गया है जिससे इन पॉलिसीधारकों को भी अच्छा खासा फायदा होगा। लंबे समय के लिए बीमा लेने वाले इस बदलाव का सीधा लाभ उठाएंगे।
क्यों था GST हटाना जरूरी?
जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स का बोझ अक्सर लोगों को बीमा लेने से रोकता था। कई बार लोग जीएसटी समेत प्रीमियम की कुल लागत ज्यादा होने के कारण बीमा लेने से कतराते थे। अब जब यह टैक्स खत्म हो गया है तो प्रीमियम सस्ता हो जाएगा जिससे ज्यादा लोग आसानी से बीमा करवा सकेंगे। इसका मतलब है कि वित्तीय सुरक्षा का दायरा बढ़ेगा और आम जनता के लिए बीमा और सुलभ होगा। साथ ही बीमा उद्योग में भी तेजी आएगी और नए ग्राहक जुड़ेंगे।
ग्राहक के लिए क्या हैं फायदे?
-
प्रीमियम की लागत में कमी: बीमा खरीदने में आर्थिक बोझ कम होगा।
-
अधिक लोग बीमा ले पाएंगे: सस्ता प्रीमियम ज्यादा लोगों को आकर्षित करेगा।
-
लंबे समय की पॉलिसी पर बचत: एंडोमेंट प्लान्स पर टैक्स हटने से लंबी अवधि की पॉलिसी अधिक सस्ती हो जाएगी।
-
वित्तीय सुरक्षा बढ़ेगी: ज्यादा लोग बीमा कवरेज में आएंगे, जिससे आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी।
बीमा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
जीएसटी हटाने से बीमा कंपनियों को भी फायदा होगा क्योंकि टैक्स के बोझ के बिना ग्राहक बीमा खरीदने में अधिक सहज महसूस करेंगे। इससे बीमा कवरेज का दायरा बढ़ेगा और उद्योग का विस्तार होगा। सरकार का यह फैसला बीमा क्षेत्र को मजबूती देने के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा के मकसद को भी पूरा करता है।