Gold Price Today: GST काउंसिल ने लिया फैसला: अब सोने की कीमतों में भी आई गिरावट, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए बड़े फैसलों का सीधा असर सोने और चांदी के बाजार पर देखने को मिल रहा है। इस बैठक के बाद देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में कमी आई है, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जीएसटी स्लैब को दो हिस्सों (5% और 18%) में बांटने का फैसला किया गया है, जो पहले चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) में बंटा हुआ था। हालांकि, सोने-चांदी पर पुरानी दरें ही लागू रहेंगी। इसका मतलब है कि सोने पर 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज पर 5% जीएसटी पहले की तरह ही लगेगा।
4 सितंबर 2025 को प्रमुख शहरों में सोने का रेट:
अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहाँ प्रमुख शहरों में आज के रेट दिए गए हैं:
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली 98,100 रुपए 1,07,010 रुपए
जयपुर 98,100 रुपए 1,07,010 रुपए
नोएडा 98,100 रुपए 1,07,010 रुपए
गाजियाबाद 98,100 रुपए 1,07,010 रुपए
लखनऊ 98,100 रुपए 1,07,010 रुपए
बंगलुरु 97,950 रुपए 1,06,860 रुपए
पटना 97,950 रुपए 1,06,860 रुपए
चेन्नई 97,950 रुपए 1,06,860 रुपए
मुंबई 97,950 रुपए 1,06,860 रुपए
कोलकाता 97,950 रुपए 1,06,860 रुपए
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। MCX पर चांदी 1,24,080 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, जबकि कल यह 1,25,872 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका?
विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी काउंसिल के इन सुधारों से देश में उपभोग बढ़ेगा, जिसका सीधा फायदा सोने-चांदी की मांग को मिलेगा। अमेरिका में ब्याज दरें कम होने की उम्मीद के कारण सोने की कीमतें हाल ही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। आर्थिक अनिश्चितता के समय में सोना हमेशा से एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश माना जाता है।