रियल एस्टेट और पेट्रोलियम पदार्थों पर भी लग सकता है जीएसटीः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 12:28 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जीएसटी को सबसे बड़ा कर सुधार कहा है। सुशील मोदी नई दिल्ली में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर राजस्व में सुदृढ़ता आने के बाद इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी, रियल एस्टेट और पेट्रोलियम पदार्थों को भी भविष्य में जीएसटी में शामिल करने पर काउंसिल विचार कर सकती है। 

सुशील मोदी ने कहा कि जीएसटी के कारण एक राष्ट्र, एक कर और एक बाजार की अवधारणा के साथ देश का आर्थिक सुदृढ़ीकरण व एकीकरण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी व्यवस्था से कारोबारियों को आने वाली दिक्कतों में काफी कमी हो गई है। पिछले दिनों गुवाहटी में हुई जीएसटी की काउंसिल बैठक में कई वस्तुओं के कर को कम करके 28 से 18 प्रतिशत कर दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News