ना स्टॉक मार्केट ना SIP.. .PPF है रिटर्न का राजा, सिर्फ 1 लाख सालाना बचत से बनाएं 1 करोड़ का फंड

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अपने भविष्य के लिए सुरक्षित और स्थिर निवेश चाहते हैं और शेयर बाजार की उठा-पटक से दूर रहना चाहते हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह सरकारी योजना न सिर्फ आपको अच्छा ब्याज देती है बल्कि टैक्स बचाने में भी मदद करती है। मान लीजिए आप हर साल PPF खाते में 1 लाख रुपये जमा करते हैं और यह सिलसिला लगातार 30 साल तक जारी रहता है। मौजूदा समय में PPF पर 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है जो कि कंपाउंड होता है यानी ब्याज पर भी ब्याज। इस हिसाब से 30 साल में आपकी कुल जमा राशि होगी 30 लाख रुपये लेकिन ब्याज मिलाकर आपको 1.03 करोड़ रुपये तक का फंड मिलेगा।

कंपाउंडिंग का कमाल

PPF की सबसे बड़ी ताकत इसका कंपाउंडिंग इफेक्ट होता है, जो लंबे समय में आपके निवेश को कई गुना बढ़ा देता है। शुरुआत में भले ही पैसे में ग्रोथ धीमी दिखाई देती हो लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है कंपाउंडिंग का असर गहराई से नजर आने लगता है। पहले 10 सालों तक निवेश की ग्रोथ सामान्य रहती है, क्योंकि उस दौरान ब्याज का प्रभाव सीमित होता है। लेकिन 15वें साल के बाद निवेश में तेजी से बढ़त देखने को मिलती है, क्योंकि उस समय तक ब्याज पर भी ब्याज जुड़ना शुरू हो जाता है। खासतौर पर 25वें साल के बाद तो यह ग्रोथ एक बर्फ के गोले की तरह तेज होती जाती है, जो ढलान पर लुढ़कते हुए आकार में तेजी से बढ़ता है। यही कारण है कि जो लोग धैर्य के साथ लंबी अवधि तक निवेश करते हैं उन्हें PPF के जरिए जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है।

निवेश पर पूरी तरह टैक्स से छूट

PPF की सबसे खास बात यह है कि यह EEE कैटेगरी में आता है, जिसका मतलब है कि इस योजना में तीन स्तरों पर टैक्स से पूरी छूट मिलती है। सबसे पहले, इसमें किए गए निवेश पर टैक्स नहीं लगता यानी आप सालाना निवेश की गई राशि पर टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं। दूसरा, इस पर मिलने वाला सालाना ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है। और तीसरा, मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता। इसी वजह से PPF न सिर्फ सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाला विकल्प है बल्कि एक बेहतरीन टैक्स सेविंग टूल भी है, जो आपकी बचत को ज्यादा प्रभावी और लाभदायक बनाता है।

कितना निवेश कर सकते हैं PPF में?

PPF खाते में निवेश की सीमा को ध्यान में रखते हुए आप सालाना न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं। यह निवेश आप एकमुश्त भी कर सकते हैं या फिर हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके भी कर सकते हैं। एक व्यक्ति केवल एक ही PPF खाता खोल सकता है, चाहे वह बैंक में हो या पोस्ट ऑफिस में। अगर किसी कारणवश आप किसी साल निवेश नहीं कर पाते हैं तो आपका खाता इनएक्टिव हो सकता है। ऐसे में दोबारा खाते को एक्टिव करने के लिए आपको प्रति मिसिंग वर्ष ₹500 का निवेश और ₹50 का जुर्माना जमा करना होता है। इस प्रकार, नियमित निवेश के साथ खाता सक्रिय बनाए रखना जरूरी होता है।

मैच्योरिटी के बाद भी कर सकते हैं निवेश

PPF की मैच्योरिटी 15 साल में होती है लेकिन आप चाहें तो इसे 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं। आप आगे भी निवेश जारी रख सकते हैं और पुराने बैलेंस पर भी ब्याज मिलता रहेगा। इस तरह यह योजना रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए बहुत कारगर साबित होती है।

जरूरत पड़ी तो पैसे निकालना भी संभव

PPF को भले ही लंबी अवधि की बचत योजना माना जाता है, लेकिन यह पूरी तरह लॉक नहीं होता। निवेश की शुरुआत के सातवें साल से आप इसमें से आंशिक निकासी कर सकते हैं। निकासी की सीमा यह होती है कि आप चौथे वर्ष के अंत में उपलब्ध बैलेंस या पिछले वर्ष के अंत में उपलब्ध बैलेंस—इनमें से जो भी कम हो—उसका 50% तक निकाल सकते हैं। यह राशि आप बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल जरूरतों या किसी अन्य इमरजेंसी में उपयोग कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस आंशिक निकासी पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता, जिससे यह योजना और भी अधिक सुविधाजनक और उपयोगी बन जाती है।

क्यों जरूरी है आज के समय में PPF?

जब बाजार में अस्थिरता हो, शेयर बाजार लगातार गिरावट में हो और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाला ब्याज कम होता जा रहा हो, तब ऐसे समय में आम निवेशकों के लिए PPF जैसी सरकारी गारंटी वाली योजना सबसे सुरक्षित और बेहतर विकल्प बनकर सामने आती है। PPF में 7.1% का स्थिर और आकर्षक ब्याज मिलता है, जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, इसमें मिलने वाला पूरा रिटर्न पूरी तरह टैक्स फ्री होता है और सरकार की गारंटी इस योजना को और भी अधिक भरोसेमंद बना देती है। इन्हीं सभी कारणों से PPF आज भी करोड़ों निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है।
 

(डिस्‍क्‍लेमर: निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News