डीडीसी चुनावों में खलल डालने की कोशिश नाकाम, राजोरी की गुज्जर मंडी में मिला हथगोला

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 07:04 PM (IST)

 

राजोरी: जम्मू कश्मीर में हो रहे डीडीसी चुनावों में खलल डालने के लिए आतंकवादी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल करते हुये राजोरी जिले की गुज्जर मंडी से एक हथगोला बरामद किया। एसएसपी चंदन कोहली ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुख्ता जानकारी के बाद ग्रेनेड बरमद किया गया। 
पुलिस अधिकारी के अनुसार एसएचओ राजोरी ने अपनी टीम के साथ गुज्जर मंडी का दौरा किया तो उन्होंने ग्रेनेड को गुज्जर मंडी-ख्योरा रोड पर पाया। पुलिस को वहां हथगोला होने की जानकारी मिली थी। इस संदर्भ में आगे की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News