Greater Noida Balcony: मां किचन में कर रही थी काम, बच्ची खेलते-खेलते 27वीं मंजिल से गिरी गई नीचे और ....

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 14 एवेन्यू में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें 2 साल की बच्ची 27वीं मंजिल की बालकनी से गिर गई। हालांकि, चमत्कार की बात ये रही कि बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी में आकर फंस गई और उसकी जान बच गई। बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
घटना शुक्रवार दोपहर की है जब बच्ची अपने घर की 27वीं मंजिल की बालकनी में खेल रही थी। उसकी मां किचन में काम कर रही थी और इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते बालकनी के किनारे तक पहुंच गई और नीचे गिर गई। लेकिन 12वीं मंजिल की बालकनी में फंस जाने के कारण उसकी जान बच गई।
 

बच्ची का इलाज जारी
हादसे के बाद बच्ची को गंभीर चोटों के चलते सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस चमत्कारी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News