Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और शेड्यूल

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन में घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने नवरात्र और दिवाली के लिए 26 सितंबर से नवंबर के अंत तक देश भर में 6,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे का उद्देश्य है कि इन ट्रेनों के जरिए यात्री बिना किसी परेशानी के अपने घर तक पहुंच सकें।

इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें कई राज्यों के लिए होंगी, जिनमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि इन रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने से भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और यात्रा आसान होगी।

प्रमुख स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
जबलपुर-दानापुर स्पेशल: यह ट्रेन 26 सितंबर से 5 नवंबर के बीच हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल: 1 अक्टूबर से इस रूट पर भी स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं।
उधना-सूबेदारगंज स्पेशल: यह ट्रेन 3 अक्टूबर से चलाई जाएगी।
बान्द्रा टर्मिनस-बदनी स्पेशल: 6 अक्टूबर से इस रूट पर भी सेवा शुरू होगी।
आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल: यह ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक रोज चलेगी।
कोलकाता-लखनऊ स्पेशल: यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक उपलब्ध होगी।
मऊ-उधना स्पेशल: दिवाली और छठ के लिए यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी।


भीड़ से निपटने की तैयारी
फेस्टिव सीजन में अचानक बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ अतिरिक्त कोच भी रिजर्व में रखे हैं। जरूरत पड़ने पर इन कोचों को भीड़-भाड़ वाले रूटों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News