नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! 8 नए मेट्रो स्टेशन को मिली मंजूरी, जानिए किन-किन रूट में चलेगी
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के एक्वा लाइन का विस्तार होने जा रहा है, जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे रहने वाले लोगों को सीधा मेट्रो रूट मिलेगा। पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) ने सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक जाने वाले इस नए मेट्रो रूट को मंजूरी दे दी है। इस 11.56 किलोमीटर लंबे रूट पर आठ नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
कौन से 8 नए स्टेशन बनेंगे?
यह नया रूट मौजूदा एक्वा लाइन का एक्सटेंशन होगा, जो एक्सप्रेसवे के किनारे के कई अहम सेक्टरों को मेट्रो से जोड़ेगा। इन आठ प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं:
➤ सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन
➤ सेक्टर-44-एफ ब्लॉक पार्क के सामने
➤ सेक्टर-96-नोएडा प्राधिकरण ऑफिस
➤ सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेटर नोएडा की तरफ
➤ सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास
➤ सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर के पास
➤ सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसाइटी के बीच
➤ सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने
क्या है आगे का प्रोसेस?
NMRC के एमडी डॉ. लोकेश एम ने 30 जुलाई को PIB के सामने इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया था। इस प्रोजेक्ट को अब केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम मंजूरी का इंतज़ार है। PIB की मंजूरी के बाद यह तय माना जा रहा है कि कैबिनेट भी इसे जल्द ही पास कर देगी। इस नए रूट के बनने से ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली आने-जाने में काफी आसानी होगी, और एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियों और आवासीय योजनाओं में रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।