चीन में 11 लोगों को एक साथ फांसी पर लटकाया, जानें क्यों उठाया ये बड़ा कदम

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 06:05 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : चीन ने म्यांमार में ऑनलाइन धोखाधड़ी और संगठित अपराधों में शामिल कुख्यात मिंग फैमिली गैंग के 11 सदस्यों को फांसी दे दी है। चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, इन सभी को हत्या, अवैध हिरासत और बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी जैसे गंभीर अपराधों में दोषी ठहराया गया था। इन अपराधियों को सितंबर 2023 में मौत की सजा सुनाई गई थी। दो दोषियों ने फैसले के खिलाफ अपील की थी, लेकिन चीन की सुप्रीम पीपल्स कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए फांसी की मंजूरी दे दी।

उत्तरी म्यांमार का कुख्यात स्कैम नेटवर्क

मिंग फैमिली को उत्तरी म्यांमार की चार सबसे बड़ी आपराधिक फैमिलियों में से एक माना जाता था। यह गैंग सैकड़ों स्कैम सेंटर चलाता था, जहां से इंटरनेट फ्रॉड, जबरन वेश्यावृत्ति और ड्रग्स उत्पादन जैसे अवैध काम किए जाते थे। इन स्कैम सेंटरों में काम करने वाले लोगों को जबरन बंधक बनाकर रखा जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो लोग वहां से भागने की कोशिश करते थे, उन्हें बेरहमी से मार दिया जाता था।

‘क्राउचिंग टाइगर विला’ से चलता था पूरा नेटवर्क

मिंग फैमिली का पूरा नेटवर्क म्यांमार के कोकांग क्षेत्र में स्थित ‘क्राउचिंग टाइगर विला’ नाम के परिसर से संचालित होता था। जब यह नेटवर्क अपने चरम पर था, तब करीब 10 हजार लोग स्कैम और अन्य अपराधों में शामिल थे। कोकांग की राजधानी लौक्काइंग को अरबों डॉलर की स्कैम इंडस्ट्री का मुख्य केंद्र माना जाता है।

2023 में शुरू हुई सख्त कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय दबाव और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद चीन ने 2023 में इन अपराध केंद्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। नवंबर 2023 में मिंग फैमिली के सदस्यों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए। गैंग का मुखिया मिंग शुएछांग हिरासत में मृत पाया गया था। चीनी अधिकारियों के अनुसार, उसने आत्महत्या कर ली थी। उसके बेटे मिंग गुओपिंग और पोती मिंग झेनझेन भी उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें फांसी दी गई।

फांसी से पहले परिवार से मिलने की इजाजत

फांसी से पहले सभी दोषियों को अपने परिवार से आखिरी बार मिलने की अनुमति दी गई थी। यह कार्रवाई चीन सरकार की ऑनलाइन अपराधों और साइबर फ्रॉड के खिलाफ सख्त नीति का हिस्सा मानी जा रही है।

अरबों डॉलर की ठगी

अमेरिकी कांग्रेस द्वारा स्थापित यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस के अनुसार, ऐसे स्कैम गैंग हर साल दक्षिण-पूर्व एशिया में करीब 43 अरब डॉलर की कमाई ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए करते थे। इससे मिंग फैमिली गैंग की कुख्याति और अपराधों के पैमाने का अंदाजा लगाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News