ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं: जयशंकर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 11:39 AM (IST)

New York: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री, और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज सुबह सेंट जॉन्स चर्च में हुई प्रार्थना में शामिल हुआ।”

ये भी पढ़ेंः- कुर्सी संभालते ही ट्रंप की BRICS देशों को चेतावनी- "डी डॉलरीकरण पर लगेगा 100% टैरिफ, यह सिर्फ धमकी नहीं सख्त संदेश"
 

बता दें कि  ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण के लिए आयोजित समारोह में दुनिया की बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी मौजूद थे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज, साथ ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्रंप के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक एलन मस्क भी समारोह में मौजूद थे। एप्पल के सीईओ टिम कुक और टिकटॉक के सीईओ शोउ ज़ी च्यू भी समारोह में मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News