PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर दी बधाई, बोले- एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को तत्पर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 01:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि मैं (नरेन्द्र मोदी) एक बार फिर दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।

मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।'' 

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर में हुए चुनावों में ऐतिहासिक वापसी के बाद सोमवार को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ट्रंप ने आज दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे। 

इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडन ने चाय के लिए व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News