शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध व अवैध प्रवासियों को लेकर किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 02:45 PM (IST)

Washington: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे।   ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में  भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने की कसम खाई  और जनता से वादा किया है कि आने वाला 100 दिन अमेरिकी इतिहास का सबसे अच्छा होंगे।  न्होंने ओवल ऑफिस में लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा कार्यकारी कार्रवाइयों को वापस लेने का वादा किया।


ये भी पढ़ेंः-कनाडा में 2 पुलिस अधिकारियों पर भारतीय दंपति और उनके नन्हे पोते की हत्या का आरोप

 

ट्रंप ने कहा कि कल शाम को सूरज ढलने तक हमारे देश पर आक्रमण रोक दिया जाएगा। सभी अवैध सीमा अतिक्रमणकारी किसी न किसी रूप में अपने घर वापस चले जाएंगे  ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना' स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘कल से मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा तथा हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा। हमें यह करना ही होगा।'' ट्रंप की जीत के जश्न में स्टेडियम में ‘‘मेक अमेरिका ग्रेट'' कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।

 

ये भी पढ़ेंः-रिश्तों में तनाव या... कनाडा ने  2024 में रिकॉर्ड भारतीय नागरिकों को देश से निकाला 
 

स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे। ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। शनिवार को वह ‘यूएस कैपिटल' (संसद भवन परिसर) पहुंचे और अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया, जिसे उन्होंने ‘विजय रैली' कहा।

 

ट्रंप ने कहा, ‘‘कार्यालय संभालने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हर कोई इसे ‘ट्रंप प्रभाव' कह रहा है। लेकिन यह आप (अमेरिकी लोग) हैं। यह आपका ही प्रभाव है।'' चुनाव के बाद से शेयर बाजार में उछाल आया है। ‘बिटकॉइन' ने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रमुख निवेश कंपनी डीएमएसीसी प्रोपर्टीज ने घोषणा की है कि वह अमेरिका में 20 अरब से 40 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच निवेश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सॉफ्टबैंक ने 100 अरब से 200 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच निवेश करने का वादा किया है। ये सभी निवेश केवल इस तथ्य के कारण किए जा रहे हैं कि हमने चुनाव जीता है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News