Volkswagen की इन गाड़ियां पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें से मॉडल पर कर सकते कितनी बचत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Volkswagen India ने टिगुआन, टाइगन और वर्टस सेडान पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। वेरिएंट के आधार पर इन गाड़ियों पर ग्राहक फ्लैट नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस का फायदा उठा सकते हैं।   

 

PunjabKesari

Volkswagen Tiguan-

फॉक्सवैगन पर 4.20 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 190hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।  

PunjabKesari

Volkswagen Taigun-

फरवरी MY2024 इकाइयों के लिए टाइगन पर 2.2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया  जा रहा है। इन लाभों में लॉयल्टी बोनस, नकद छूट और जहां लागू हो वहां स्क्रैपेज बोनस जैसे अन्य लाभ शामिल हैं। नए MY2025 स्टॉक के लिए, ब्रांड टाइगन के अधिकांश वेरिएंट पर 80,000 रुपये तक का लाभ दे रहा है। एंट्री-लेवल 1.0 वेरिएंट के लिए कीमतें 11.70 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.73 लाख रुपये तक जाती हैं।

PunjabKesari

Volkswagen Virtus- 

MY2024 वर्टस के लिए, इन्वेंट्री के आधार पर छूट अब 1.70 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। सेडान के नए MY2025 स्टॉक पर अधिकांश आउटलेट्स पर दोनों इंजन विकल्पों पर 80,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। लाभ के प्रकार टाइगन और टिगुआन के समान ही हैं। वर्टस की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.39 लाख रुपये तक जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News