अपने 100वें Bday से पहले कोरोना को मात देकर घर लौटी दादी, फूल-मिठाइयां देकर डॉक्टरों ने किया विदा

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भवतारिणी समंता का 100वां जन्मदिन सिर्फ एक महीने दूर था, तभी वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं। लेकिन डॉक्टरों और परिवार के सदस्यों को अचरज में डालते हुए, उन्होंने वायरस को मात दे दी। समंता को 99 साल 11 महीने की उम्र में बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद 24 नवंबर को फूलेश्वर इलाके के covid-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के निदेशक शुभाशीष मित्रा ने कहा कि उन्हें कई तरह की दिक्कतें थीं। उनके इलाज के लिए एक मेडिकल टीम गठित की गई।

 

मित्रा ने बताया था, ‘‘समय से देखभाल के साथ, वह ठीक होने लगीं। हमें खुशी है कि हम उन्हें covid-19 मुक्त कर सके और 100वें जन्मदिन से पहले ही उन्हें घर भेज सके। शनिवार को महिला जब एम्बुलेंस से अपने घर रवाना होने लगीं तो डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उनके लिए गीत गाए, उन्हें फूल और मिठाइयां भेंट कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News