सरकार को जम्मू कश्मीर में स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए: उमर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 12:35 AM (IST)

श्रीनगरः नेशनल काफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में लोग हताश हैं क्योंकि शायद ही कोई ऐसा दिन होता है जब हिंसक घटना नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाना चाहिए। 

उमर ने गांदेरबल में मीडिया से कहा, ‘‘ स्थिति हम सभी के सामने है। शायद ही कोई ऐसा दिन होता है जब हिंसक घटना नहीं होती है। लोग हताश हैं । हम चाहते हैं कि स्थिति सुधरे और उसके लिए सरकार को कुछ करना होगा।'' नेकां नेता वार्षिक उर्स के मौके पर बाबा नागरी क्षेत्र में बाबा निजामुद्दीन लारवी नक्शबंदी के धर्मस्थल गए। 

जम्मू कश्मीर में विधानसभा के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। यदि चुनाव आयोग चुनाव कराने का फैसला करता है, केवल तभी हम अपनी तैयारी शुरू करेंगे। फिलहाल हम चुनाव के बारे में चर्चा या तैयारी नहीं कर रहे हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News