राज्यपाल ने सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 06:02 PM (IST)

चण्डीगढ़ ,28 सितंबर - (अर्चना सेठी) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को हरियाणा राजभवन में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह एक सच्चे देशभक्त, राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता सेनानी और महान क्रांतिकारी थे। उनके सर्वोच्च बलिदान को देश सदैव याद रखेगा।
दत्तात्रेय ने कहा कि जंग-ए-आजादी के लिए सरदार भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए शहादत दी। उनका सपना था कि देश में एकता और समानता हो और किसी भी तरह का जाति या सामुदायिक भेदभाव न रहे, तभी देश तरक्की कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज उनके सपने को साकार करने के लिए युवा पीढ़ी को सरदार भगत सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के नव-निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करनी होगी, तभी देश आगे बढ़ेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर