महिला सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा कदम, फोन में होगा पैनिक बटन

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देशभर में आपात स्थिति में महिलाओं की मदद करने के लिये मोबाइल फोन सेट में ‘पैनिक बटन’ लगवाने की तैयारी में है। मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार मोबाइल फोन सेट में पैनिक बटन को प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया था। इस दौरान इसके अपेक्षित परिणाम सामने आयें हैं। यह प्रयोग उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में किया गया था। इनमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल थे। प्रयोग के सफल रहने के बाद मंत्रालय इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू कराने की तैयारी में जुट गया है।

PunjabKesari

मोबाइल फोन सेट में पैनिक बटन का इस्तेमाल कर कोई भी महिला आपात स्थिति में निकटतम पुलिस वैन (पीसीआर), परिजनों, मित्रों और पंजीकृत तीन कार्यकर्ताओं को सूचित कर सकती है। इसके लिये संबंधित महिला एक ही बटन दबाकर सूचना दे सकती है। इससे महिला की भौगोलिक स्थिति की सूचना मोबाइल फोन सेट से जुड़े तंत्र को मिल जाएगी। यह सूचना एसएमएस के जरिए जाएगी। पीड़ित महिला को कम से कम दो मिनट, अधिकतम 26 मिनट और औसतन आठ मिनट में मदद मिल जाएगी।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय सभी मोबाइल फोन सेट में पैनिक बटन लगवाने की तैयारी में हैं और इसके लिये जल्दी ही गृह मंत्रालय से बात की जाएगी। इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News