ब्लू व्हेल गेम खुदकुशी मामले में सरकार का बयान, जांच समिति को नहीं मिले सबूत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आज कहा कि ब्लू व्हेल गेम की वजह से बच्चों की कथित खुदकुशी के मामलों की जांच के लिए गठित समिति को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे स्थापित हो सके कि घटना की वजह यह ऑनलाइन गेम था।

PunjabKesari

लोकसभा में अनूप मिश्रा और किरण खेर के प्रश्नों के लिखित उत्तर में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एस.एस. अहलूवालिया ने कहा, ‘‘ब्लू व्हेल गेम के कारण खुदकुशी/खुदकुशी की कोशिश के बारे में मीडिया में खबरें आई थीं।

PunjabKesari

गृह मंत्रालय ने ऐसे मामलों की जांच के लिए समिति का गठन किया था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘समिति को ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला जिससे यह स्थापित होता हो कि ये घटनाएं ब्लू व्हेल गेम की वजह से हुईं।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार ने इंटरनेट और डिजिटल प्रौद्योगिकी के सुरक्षित उपयोग के संदर्भ में सभी सीबीएसई स्कूलों को दिशानिर्देश जारी किए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News