अमरावती संभाग में 257 किसानों ने खुदकुशी की, रिपोर्ट में सामने आए आंकडे

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल जनवरी से जून तक महाराष्ट्र में पश्चिम विदर्भ के अमरावती संभाग में कुल 257 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें यवतमाल में सबसे अधिक 178 किसानों ने जान दे दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये आंकड़े अमरावती संभागीय आयुक्त द्वारा चार जुलाई को जारी एक रिपोर्ट में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अमरावती जिले में कुल 101 किसानों ने आत्महत्या की, अकोला में 90 किसानों ने, यवतमाल जिले में 178 किसानों ने, बुलढाणा में 91 किसानों ने और वाशिम जिले में 67 किसानों ने खुदकुशी की।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News