वायनाड के लोगों को राहत के लिए ऋण के रूप में दी गई राशि माफ करे केंद्र सरकार: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक साल पहले भूस्खलन के बाद आई भयावह आपदा का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार से राहत के लिए ऋण के रूप में दी गई राशि को माफ करने का अनुरोध किया। प्रियंका गांधी ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वायनाड में एक साल पहले प्राकृतिक आपदा आई थी जिसमें कई लोग मारे गए और सैकड़ों एकड़ जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई।

उन्होंने दावा किया कि आपदा से क्षेत्र में किसानों और व्यापारियों की आजीविका तबाह हो गई तथा केंद्र से पर्याप्त आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से लोगों का उचित तरीके से पुनर्वास भी नहीं हो पाया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम एक साल से वायनाड के लिए धनराशि जारी करने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन जो अपर्याप्त राशि दी भी गई, वह भी ऋण के रूप में दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अभूतपूर्व है कि लोगों की जान चली गई, आजीविका के साधन समाप्त हो गए और हम लोगों से उम्मीद करते हैं कि वे अपना पुनर्वास करते हुए ऋण की राशि वापस करें।'' प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं वायनाड की जनता की ओर से केंद्र सरकार से विनम्र अनुरोध करती हूं कि इस ऋण को माफ किया जाए जो कि केंद्र के लिए बहुत छोटी राशि है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News