''Sanchar Saathi'' app के विरोध में बोली प्रियंका गांधी, कहा- सरकार दूसरों की निजता का सम्मान करे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्ककांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दूरसंचार विभाग के एक नए आदेश पर कड़ा ऐतराज जताया है। इस आदेश के तहत सभी मोबाइल फोन निर्माताओं को नए हैंडसेट में 'संचार साथी' ऐप को अनिवार्य रूप से पहले से इंस्टॉल करने को कहा गया है। पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने इस ऐप को 'जासूसी ऐप' बताया और आरोप लगाया कि यह आदेश निजता का उल्लंघन है और देश को तानाशाही व्यवस्था की ओर धकेलने की प्रवृत्ति को दिखाता है।

ये भी पढ़ें- अब ‘प्रधानमंत्री कार्यालय’ नहीं, ‘सेवा तीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा नया PMO, जानिए वजह

हर नागरिक को निजता का अधिकार

प्रियंका गांधी से 'संचार साथी' ऐप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, "आप खुद ही इसे जासूसी ऐप कह रहे हैं, इसलिए आपको पता है कि यह क्या है। जी! यह एक जासूसी ऐप है। यह हास्यास्पद है। हर नागरिक को निजता का अधिकार प्राप्त है। आपके निजी मैसेज पर सरकार की निगरानी नहीं होनी चाहिए।"उन्होंने दूरसंचार विभाग के इस आदेश को वापस लेने की मांग की।

ये भी पढ़ें- ATM transaction Rule: SBI ने बदल दिए नियम! अब ATM से कैश निकालना हुआ महंगा! ये है फ्री लिमिट की नई सीमा

हर नागरिक के टेलीफोन में घुसने का बहाना ये ऐप

दूरसंचार विभाग का तर्क है कि 'संचार साथी' ऐप धोखाधड़ी (साइबर फ्रॉड) की रिपोर्टिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इस तर्क पर प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, "धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए एक प्रभावी प्रणाली होनी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह आपको हर नागरिक के टेलीफोन में घुसने का बहाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि कोई भी नागरिक इससे खुश होगा।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News